logo-image

बांग्लादेश से भारत लाया गया गुलशन कुमार का हत्यारा दाउद मर्चेंट

अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम का सहयोगी और टी सीरिज के मालिक गुलशन कुमार का हत्यारा अब्दुल रऊफ उर्फ दाउद मर्चेंट को बांग्लादेश से प्रत्यर्पित कर मुंबई ले आया गया है।

Updated on: 11 Nov 2016, 07:20 AM

New Delhi:

अंडरवर्ल्ड डान दाऊद इब्राहिम का सहयोगी और टी सीरिज के मालिक गुलशन कुमार का हत्यारा अब्दुल रऊफ उर्फ दाउद मर्चेंट को बांग्लादेश से प्रत्यर्पित कर मुंबई ले आया गया है।

दाउद मर्चेंट को गुरुवार को बंबई हाईकोर्ट में पेश कर मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया। गुलशन कुमार की हत्या के मामले में अब्दुल को उम्र कैद की सजा हुई थी और वह औरंगाबाद जेल में सजा काट रहा था।

2009 में वह औरंगाबाद जेल से अपने परिवार से मिलने के लिए पैरोल पर बाहर आया था। लेकिन पैरोल समाप्त होने से पहले ही बांग्लादेश भाग गया था। अब्दुल के भाग जाने के बाद 2010 में बंबई हाई कोर्ट ने तत्कालीन मुंबई पुलिस आयुक्त को फटकार लगाते हुए अब्दुल को पेश किए जाने का आदेश दिया था। 1997 में गुलशन की हत्या हुई थी और अब्दुल को वर्ष 2002 में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।