logo-image

राज्यसभा में गेहूं पर आयात शुल्क खत्म करने पर जबरदस्त हंगामा

राज्यसभा में शुक्रवार को गेहूं पर आयात शुल्क घटाकर शून्य प्रतिशत कर दिए जाने का मुद्दा उठा।

Updated on: 09 Dec 2016, 02:23 PM

नई दिल्ली:

राज्यसभा में शुक्रवार को गेहूं पर आयात शुल्क घटाकर शून्य प्रतिशत कर दिए जाने का मुद्दा उठा। विपक्ष ने राज्यसभा में गेहूं पर आयात शुल्क घटाकर शून्य करने के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा और नारेबजी की जिससे शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका और कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें- Live: नोटबंदी पर हंगामे के बाद लोकसभा 14 दिसंबर तक के लिए स्थगित

गेहूं पर आयात शुल्क घटाकर शून्य करने पर विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए नारेबाजी की, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बाधित हुई। राज्यसभा में यह मुद्दा माकपा के सीताराम येचुरी ने उठाया, जिसका कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) तथा अन्य ने समर्थन किया।

माकपा, कांग्रेस, बसपा, सपा, जदयू आदि दलों ने कहा कि जब देश में गेहूं का पर्याप्त भंडार है तो ऐसे समय आयात शुल्क को 10 प्रतिशत से शून्य किए जाने से देश के किसान प्रभावित होंगे।

यह भी देखें- Video: राहुल गांधी बोले, नोटबंदी इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला, मैं बोलूंगा तो भूकंप आ जाएगा

उपसभापति पी.जे. कुरियन ने सदस्यों से शांति रखने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की, लेकिन विपक्षी सदस्यों ने उनकी अपील अनसुनी कर दी, जिसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर ढ़ाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी।