logo-image

1% भारतीयों के पास है देश की 58.4% संपत्ति: रिपोर्ट

क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 1 फीसदी भारतीयों के पास देश की 58.4 प्रतिशत संपत्ति है।

Updated on: 24 Nov 2016, 09:27 PM

नई दिल्ली:

देश में नोटबंदी पर जारी चर्चा के बीच चौंकाने वाली रिपोर्ट आई है। क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्टीट्यूट की ग्लोबल वेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ 1 फीसदी भारतीयों के पास देश की 58.4 प्रतिशत संपत्ति है।

वेल्थ रिपोर्ट की मानें तो भारत में संपत्ति बढ़ रही है लेकिन इसका फायदा सभी को नहीं हो रहा है। 96 फीसदी वयस्क आबादी की संपत्ति 6.84 लाख रुपए (10,000 डॉलर) से कम है।

रिपोर्ट के अनुसार 10 फीसदी अमीरों के पास देश की 80.7 फीसदी संपत्ति है। वैश्विक स्तर पर 10 फीसदी आबादी के पास 89 फीसदी संपत्ति है। वहीं बीते साल यह आंकड़ा 87.7 फीसदी का रहा था।

रिपोर्ट के अनुसार भारत में 1 फीसदी भारतीयों के पास देश की 58.4 प्रतिशत संपत्ति है तो वहीं थाइलैंड में 1 प्रतिशत के पास 58 प्रतिशत, ब्राजील में 43.8 प्रतिशत और चीन में 43.8 प्रतिशत है।