logo-image

पन्नीरसेल्वम समर्थक AIADMK नेता पांडियन बोले, जयललिता को किसी ने मारा था धक्का

पांडियन ने आरोप लगाया, 'पिछले साल 22 सितंबर को जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उससे पहले उन्हें किसी ने धक्का मारकर गिराया था।'

Updated on: 02 Mar 2017, 07:28 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की गुत्थी सुलझने के बजाए उलझती जा रही है। एकबार फिर AIADMK नेता पीएच पांडियन ने आरोप लगाया है कि जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने से पहले किसी ने उन्हें धक्का दिया था।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक AIADMK नेता और राज्य के पूर्व स्पीकर पांडियन ने आरोप लगाया, 'पिछले साल 22 सितंबर को जयललिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उससे पहले उन्हें किसी ने धक्का मारकर गिराया था।'

पांडियन ने कहा, 'इसके बाद किसी को पता नहीं चला कि अम्मा को क्या हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने एंबुलेंस बुलाई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पांडियन ने ये सारी बातें पनीरसेल्वम के आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहीं।

इससे पहले आईएडीएमके के नेता पांडियन ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था, 'जयललिता ने मुझसे कहा था कि वह शशिकला नटराजन को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री नहीं बनाना चाहती।'

इसे भी पढ़ेंः डीए केस की दोषी शशिकला क़ैदी नंबर 9435 बनकर पहुंची बेंगलुरु सेंट्रल जेल

शशिकला को मुख्यमंत्री बनाए जाने का जोरदार विरोध करते हुए पांडियन ने कहा था, 'शशिकला नटराजन के पास एआईडीएमके की महासचिव और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत नहीं है। मैं अभी भी जयललिता की मौत के सदमे से बाहर नहीं निकल पाया हूं।'

उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता और एमजीआर के आशीर्वाद की वजह से शशिकला नटराजन का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो पाया।'

इसे भी पढ़ेंः पन्नीरसेल्वम ने जयललिता की मौत की जांच की मांग दोबारा उठाई

जयललिता की मृत्यु के बाद उनके करीबी और वफादार ओ पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। हालांकि उनके शपथग्रहण के तत्काल बाद ही पार्टी के एक धड़े ने जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन को पार्टी और सरकार की जिम्मेदारी दिए जाने की मांग उठानी शुरू कर दी थी।