logo-image

अर्जुन रामपाल ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम कहा, 'मैं राजनीतिज्ञ नहीं हूं'

अभिनेता अर्जुन रामपाल ने नोटबंदी के फैसले का भी स्वागत किया है।

Updated on: 10 Jan 2017, 03:43 PM

नई दिल्ली:

देश के पांच राज्य में चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म है कि कौन किस पार्टी का हिस्सा बन रहा है और कौन इन अटकलों पर विराम लगा रहा है। खबरों की मानें तो अर्जुन रामपाल ने बीजेपी की सदस्यता लेने वाली अफवाहों का खंडन कर दिया है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ जल्द बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात कर सकते हैं व इसके साथ औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ले सकते हैं।  

उन्होंने कहा, 'मैं राजनीतिज्ञ नहीं हूं और न ही राजनीतिक वजहों से मुलाकात कर रहा हूं। मैं सिर्फ ये देखने आया था कि व्यक्तिगत स्तर पर मैं किस तरह से बीजेपी को सहयोग दे सकता हूं।'

आपको बता दें कि अभिनेता अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने नोटबंदी के फैसले का भी स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें, राहुल गांधी की पार्टी नेताओं के साथ बैठक, विधानसभा चुनाव ककी रणनीति पर हुई चर्चा, सोनिया और प्रियंका भी हुईं शामिल