logo-image

राजस्थान की वसुंधरा सरकार गायों की देखभाल के लिए प्रॉपर्टी पर वसूलेगी सरचार्ज

अब राजस्थान में रहने वाले लोगों को अपनी संपत्ति, रेंट एग्रीमेंट में लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी पर 10 फीसदी का सरचार्ज गायों की सुरक्षा और देखभाल के लिए देना होगा।

Updated on: 07 Apr 2017, 07:59 AM

नई दिल्ली:

अब राजस्थान में रहने वाले लोगों को अपनी संपत्ति, रेंट एग्रीमेंट में लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी पर 10 फीसदी का सरचार्ज गायों की सुरक्षा और देखभाल के लिए देना होगा।

राजस्थान के बजट 2017-18 के भाषण के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा की थी कि गौशालाओं को और बेहतर बनाने के लिए ये सरचार्ज वसूला जाएगा।

राजस्थान स्टाम्प अधिनियम 1998 के तहत गौपालन विभाग को स्टाम्प ड्यूटी पर 10 फीसदी सेस वसूलने का अधिकार मिला है जिसका इस्तेमाल सरकार गायों की सुरक्षा और उनकी बेहतर देखभाल के लिए करेगी।

राजस्थान में गौपालन विभाग होने के बावजूद पिछले साल वहां हिंगोनिया गौशाला में हजारों गायों की मौत हो गई थी। गायों की मौत देखभाल की कमी और उन्हें चारा नहीं मिलने के कारण हुई थी।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार अब छात्रों और शिक्षकों के लिए लाएगी कड़े क़ानून

पशु पालन विभाग और स्थानीय नगर निगम ने फंड की कमी का हवाला देते गायों की देखरेख में असमर्थता जाहिर की थी। इसी को लेकर राजस्थान सरकार ने इस बजट में अतिरिक्त चार्ज वसूलने का ऐलान किया था। देश में राजस्थान पहला ऐसा राज्य हैं जहां गायों की सुरक्षा के लिए सरचार्ज लगाया गया है।

ये भी पढ़ें: डिहाइड्रेशन की शिकायत पर विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती, हालात में सुधार