logo-image

जानिए कौन सी कारें है जिनकी कीमत 5 लाख से भी कम है

बाजार में कुछ ऐसे भी कार मौजूद हैं जिनकी कीमत बेहद कम है लेकिन लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं है। आज हम आपको 5 ऐसे कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 5 लाख से भी कम है।

Updated on: 06 Jan 2017, 07:34 AM

नई दिल्ली:

हर आदमी चाहता है की ख्वाहिश होती है कि उसके पास अपनी कार हो पर कार के दाम ज्यादा होने के कारण कई लोग कार खरीद नहीं पाते। बाजार में कुछ ऐसे भी कार मौजूद हैं जिनकी कीमत बेहद कम है लेकिन लोगों को इसके बारे में मालूम नहीं है। आज हम आपको 5 ऐसे कारों के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 5 लाख से भी कम है।

1-मारुति सुजुकी ऑल्टो के10

इस कार कीमत महज 4.05 लाख रुपये है। इसके खीचर्स की बात करे तो इस कार में 998 सीसी का तीन सिलिंडर वाला इंजन लगा हुआ है। यह 90nm की टॉर्क पर 68PS की पावर जेनरेट करता है।

2-मारुति सुजुकी सेलेरियो LXi

इस कार की कीमत 4.50 लाख रुपये है। सेलेरियो पहली ऑटोमैटिक गियर वाली कार है। इस कार में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर वाला इंजन लगा हुआ है।

3-मारुति सुजुकी वैगनआर VXi

इसकी कीमत 4.82 लाख रुपये हैं। वैगनआर के AMT वैरियंट को नवंबर 2015 में लॉन्च किया गया था। वैगनआर मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है।

4-टाटा जेनएक्स नैनो XMA

यह कार बेहद सस्ती है। इसकी कीमत 2.87 लाख रुपये है। नए AMT (ऑटोमेटिक मैन्युअल ट्रांसमिशन) गीयरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ यह कार 2015 में लॉन्च हुई थी। इस छोटी सी कार में 624 सीसी का 2 सिलिंडर वाला इंजन लगा हुई है जो 5500 RPM पर 38 PS की पावर जेनरेट करता है।