logo-image

IndiavsEngland 2nd Test: भारत ने इंग्लैंड को 246 रनों से हराया

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में आज 5वां दिन है।

Updated on: 21 Nov 2016, 12:47 PM

नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापटनम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत मे इंग्लैंड को पटखनी देदी है। भारत इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरिज में 1-0 से आगे हो गया है। भारत के 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 158 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से अश्वीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में 8 विकेट लिए। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान कुक ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं। इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में 204 बनाए थे और पहली पारी में 200 रनों का बढत थी। भारत ने इंग्लैंड के सामने 405 रनों का लक्ष्य रखा है।

Live Scorecard: India vs England, 2nd Test, Day 5 

भारतीय गेंदबाज गेंदबाज़ आज इंग्लैंड टीम को जल्द आउट करके मैच जीतना चाहेगी तो वहीं इग्लैंड की टीम संभल कर खेलते हुए कोशिस करेगी लक्ष्य तक पहुंचा जाए।

Live updates

भारत 246 रनों से जीता।

इंग्लैंड को लगा 8वां झटका, जफर अंसारी शून्य पर आउट

इग्लैंड का लंच तक स्कोर 142/7

इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई, 7वां विकेट गिरा

इंग्लैंड का 6ठा विकेट गिरा, रुट 25 रन पर आउट

इंग्लैंड को 5वां झटका, स्टोक्स 6 रन पर आउट

इंग्लैंड को चौथा झटका, मोइन 2 रन पर आउट

इग्लैंड के 100 रन पूरे

बेन डकेट शून्य पर आउट, अश्विन को मिली दूसरी सफलता

पांचवे दिन का खेल शुरू, जोए रूट और बेन डकेट क्रीज पर 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय,केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड : एलिस्टर कुक (कप्तान), हसीब हमीद,, जॉनी बेयरस्टो, बेन डकेट, मोइन अली, बेन स्टोक्स, जफर अंसारी, आदिल राशिद, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन।