logo-image

पीएम मोदी ने किया पार्थ का इलाज कराने का वादा, दिमाग की दुर्लभ बीमारी से है ग्रस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की जनता से जुड़े रहने की एक और मिसाल कायम की।

Updated on: 07 Jan 2017, 11:35 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश की जनता से जुड़े रहने की एक और मिसाल कायम की। एक दुर्लभ बीमारी एसएसपीई से ग्रस्त 12 साल के बच्चे के पिता ने इलाज के लिए पीएम मोदी को चिठ्ठी लिखकर मदद की गुहार लगाई।

पार्थ के पिता की उम्मीद से परे पीएम मोदी ने इस चिठ्ठी का सकारात्मक जवाब दिया। चिठ्ठी के अनुसार,' पीएम ऑफिस पार्थ के इलाज का पूरा खर्च उठाएगा और उसका आगे का इलाज ऑल इंडिया मेडिकल साइंस (AIIMS)में होगा।'

बता दें कि गुजरात के अमरेली जिले में रहने वाला पार्थ एसएसपीई यानि सब एक्युट स्किलिरोजिंग पेन इन्सेफलाईटिस नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। पार्थ के इलाज के लिए माता-पिता के बचत के पैसे, संपत्ति और गहने बिक जाने के बाद भी आर्थिक सहायता की जरूरत थी।

इसे भी पढ़ें: दुनिया में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग ले रहे हैं गंदी हवाओं में सांस

डीडी न्यूज के अनुसार,'पार्थ के पिता अपनी सभी बचत खर्च हो जाने और संपत्तियां एवं पत्नी के गहने बेच के बाद भी आवश्यक धनराशि का इंतजाम नहीं कर पाए। पार्थ के इलाज के लिए बड़ी धनराशि का बंदोबस्त नहीं होने पर उन्होंने पीएम को पत्र लिखने का विचार किया।'

अपनी चिठ्ठी का सकारात्मक जवाब पाकर पार्ट के पिता ने कहा पीएम ने उन्हें आर्थिक ही नहीं मानसिक तौर पर भी मदद पहुंचाई है।