logo-image

डेविस कप के पहले दौर में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से धोया

हालांकि युगल वर्ग में लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था।

Updated on: 05 Feb 2017, 11:21 PM

highlights

  • भारत की ओर से रामकुमार रामनाथन ने शानदार खेला
  • दूसरे उलट मुकाबले में युकी भांबरी-जोस स्टैटहैम के बीच हुआ मुकाबला

नई दिल्ली:

भारतीय टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन ने रविवार को डेविस कप एशिया-ओसीनिया ग्रुप-1 के पहले दौर में न्यूजीलैंड के फिन टियार्नी को हराकर भारत को जीत दिलाई। रामनाथन की जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

भारत के लिए शुक्रवार को एकल मुकाबलों में रामनाथन और विष्णु वर्धन ने जीत हासिल की थी। हालांकि युगल वर्ग में लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा था। भारत ग्रुप-ए के दूसरे दौर में अब उजबेकिस्तान से भिड़ेगा। दूसरे दौर के मैच अप्रैल में होंगे। रविवार को हुए उलट एकल वर्ग के पहले मुकाबले में रामनाथान ने फिन को सीधे सेटों में 7-5, 6-1, 6-0 से हराया।

रामनाथन को फिन ने पहले सेट में अच्छी टक्कर दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फिन को टाई ब्रेकर में 7-5 से मात दी। दूसरे और तीसरे सेट में रामनाथन ने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेला और अपने विपक्षी को हर क्षेत्र में मात देते हुए मुकाबला अपने नाम कर भारत की जीत पक्की कर दी।

ये भी पढ़ें: ICC की बैठक में BCCI को झटका, विरोध के बावजूद नए रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल को मंजूरी

रामनाथन ने इस मुकाबले में कुल 12 एस लगाए, जबकि कीवी खिलाड़ी सिर्फ एक ही एस लगा पाए। रामनाथन ने पहले सेट में पांच, दूसरे सेट में तीन और तीसरे सेट में चार एस लगाए। फिन ने इकलौता एस दूसरे सेट में लगाया।

ये भी पढ़ें, अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया-ए की शानदार शुरुआत

इस मैच के साथ भारत की जीत पक्की हो गई, लेकिन आयोजकों ने उलट एकल का अगला मैच भी करवाया, हालांकि यह मैच मात्र औपचारिकता भर रही। दिन का दूसरा उलट मुकाबला युकी भांबरी और जोस स्टैटहैम के बीच हुआ, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने 7-5, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की।