logo-image

कोच्चि में आईएनएस विराट को दी गई अंतिम विदाई

नौसेना को करीब पांच दशक तक सेवा देने वाली विश्व की सबसे बड़े विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को रविवार को विदाई दी गई।

Updated on: 24 Oct 2016, 12:00 AM

कोच्चि:

नौसेना को करीब पांच दशक तक सेवा देने वाली विश्व की सबसे बड़े विमानवाहक पोत आईएनएस विराट को रविवार को विदाई दी गई। इस पोत को कोच्चि में विदाई दी गई। नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस पोत को तीन नौकाओं से बांधकर विदाई समारोह के लिए मुंबई ले जाया जा रहा है।

विमानवाहक पोत की विदाई के समय दक्षिण नौसैन्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ रियर एडमिरल नदकर्णी के नेतृत्व में नौसेना के अधिकारी मौजूद थे। रविवार सुबह कोचिन पोर्ट ट्रस्ट के एर्नाकुलम व्हार्फ में विमानवाहक पोत को विदाई दी गई।

नौसेना से सेवामुक्त होने के बाद आईएनएस विराट को आंध्र प्रदेश सरकार को सौंप दिया जाएगा। इस बात पर सहमति बन गई है।