logo-image

गोवा में चुनाव आयोग ने पहली बार मतदान करने आई महिलाओं को तोहफे में दिया टेडीबियर

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में पहली बार वोद देने वाली महिलाओं को चुनिंदा 40 मतदान केंद्रों पर गुलाबी रंग के टेडी बियर बांटे गए।

Updated on: 04 Feb 2017, 10:57 PM

नई दिल्ली:

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में पहली बार वोद देने वाली महिलाओं को चुनिंदा 40 मतदान केंद्रों पर गुलाबी रंग के टेडी बियर बांटे गए।

मतदान केंद्रों को गुलाबी रंग के गुब्बारों, गुलाबी रंग की टेबल चादर, गुलाबी दीवारों से सजाया गया था। यहां तक कि पीठसीन अधिकारी भी गुलाबी रंग के परिधान में नजर आए।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 70 फीसदी तो 83 फीसदी वोटिंग से गोवा में बना रेकॉर्ड, दोनों राज्यों में मतदान रहा शांतिपूर्ण

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने बताया, 'राज्य में 40 चुनिंदा मतदान केंद्रों पर पहली बार वोट डालने वाली महिलाओं को टेडी बियर बांटे गए।'

निर्वाचन अधिकारियों की तरफ से 1,000 से अधिक टेडी बियर बांटने के आदेश दिए गए थे। राज्य में शनिवार को हुए मतदान में 32,354 योग्य मतदाता पंजीकृत थे।

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश चुनाव: राहुल-अखिलेश गठबंधन पर मेरठ में मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक, कहा- 'गुंडों की सपा सरकार को हटाना होगा' (VIDEO)