logo-image

बुलेटप्रूफ बाथरूम वाले इस आशियाने में रहेंगे चंद्रशेखर राव और उनके बेटे

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गुरुवार को अपने नये घर में जा रहे हैं। बेगमपेट स्थित इस आलीशान घर के बाथरूम को उनके लिये बुलेटप्रूफ बनवाया गया है, जो लगभग एक लाख स्क्वायर फीट से भी ज्यादा जगह में फैला हुआ है।

Updated on: 23 Nov 2016, 10:18 PM

highlights

  • एक लाख स्क्वायर फीट से भी ज्यादा जगह में फैला है बेगमपेट का ये आलीशान घर
  • बाथरूम के अलावा घर की सभी खिड़कियां और वेंटिलेटर्स बुलेटप्रूफ
  • घर की सुरक्षा में 50 सुरक्षाकर्मी तैनात

नई दिल्ली:

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गुरुवार को अपने नये घर में जा रहे हैं। बेगमपेट स्थित इस आलीशान घर के बाथरूम को उनके लिये बुलेटप्रूफ बनवाया गया है, जो लगभग एक लाख स्क्वायर फीट से भी ज्यादा जगह में फैला हुआ है।

आपको बता दें, बाथरूम के अलावा घर की सभी खिड़कियां और वेंटिलेटर्स पर बुलेटप्रूफ शीशे भी लगवाए गए हैं। यही नहीं सीएम के इस नए घर के दो बेडरूम्स हाई क्वालिटी ग्लास फिट हैं। इनमें से एक कमरा सीएम का और दूसरा उनके बेटे का है। इन सब पर लाखों रुपए खर्च हुए हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, घर की सुरक्षा में 50 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। उनकी सीएम के बंगले पर पैनी मिनट नजर होगी। इसके अलावा घर में जाने वालों को गहरी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। सुरक्षा कारणों से उस शख्स को अपना मोबाइल फोन, घंटी और धातु की सभी चीजें बाहर जमा करानी होंगी।

गौरतलब है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है। हाल ही में देवी को 3.7 करोड़ रुपए का मुकुट चढ़ाने के मामले में राव चर्चा में रहे थे। राव ने मन्नत पूरी होने पर मां भद्रकाली के चरणों में 3.7 करोड़ का सोने का मुकुट चढ़ाया था।