logo-image

नोट बंदी पर बरसीं ममता बनर्जी, कहा बिग बाजार का बिग बॉस बन गया है देश का पीएम

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस समय देश की स्थिति इमरजेंसी से भी बदतर है, ये आर्थिक इमरजेंसी है।

Updated on: 30 Nov 2016, 03:05 PM

नई दिल्ली:

पटना में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नोटबंदी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर जमकर बरसीं। सीएम ने कहा कि इस समय देश की स्थिति इमरजेंसी से भी बदतर है, ये आर्थिक इमरजेंसी है। 

ममता बनर्जी बिहार के पटना में नोटबंदी के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित कर रहीं थीं। सीएम के साथ उनके कई मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि हम भीख मांग कर खायेंगे, रोड पर रहेंगे लेकिन आपका पैसा हमें नहीं चाहिए। दिक्कत के समय घर की महिलाएं सेविंग देती हैं, मोदी जी ने सब ले लिया। ये स्त्रीधन और नारी शक्ति का अपमान है।

 

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि बच्चे इन दिनों पेटीएम को पे पीएम कहते हैं। बिग बाजार का बिग बॉस हमारे देश का पीएम हो गया हैं।

केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी देश भर में जनमत तैयार कर रही हैं। इस दौरान वो देश के कई राज्यों में जनसभाएं करेंगी।