logo-image

PoK में लगे पाकिस्तान से 'आजादी' के नारे, पुलिस ने किया लाठीचार्ज (Video)

पाकिस्तान के अत्याचार के खिलाफ पीओके में लोगों ने प्रदर्शन किया और 'आजादी' के नारे लगाए। वहीं पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए जमकर लाठियां भांजी और आंसू गैस के गोले छोड़े।

Updated on: 10 Dec 2016, 09:43 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के अत्याचार के खिलाफ पीओके में लोगों ने प्रदर्शन किया और 'आजादी' के नारे लगाए। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के तातरीनोट में पाकिस्तान द्वारा किये जा रहे मानवाधिकार के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी 'हम क्या चाहते, आजादी' जैसे नारे लगा रहे थे। 

वहीं पुलिस ने बर्बरता दिखाते हुए जमकर लाठियां भांजी और आंसू गैस के गोले छोड़े।

पाकिस्तान लगातार पीओके के लोगों पर अत्याचार करता रहा है। जिसके विरोध में लोग नारेबाजी करते हैं। अमेरिका भी कई मौकों पर पीओके में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर चिंता जता चुका है।

अमेरिका ने पिछले दिनों कहा था, 'पीओके की मानवाधिकारों की स्थिति को लेकर हम चिंतित हैं। अपनी मानवाधिकारों की रिपोर्ट में कई सालों तक हमने इसका जिक्र किया है।'

और पढ़ें: वीडिया में देखें, PoK में शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पाकिस्तानी पुलिस का अत्याचार

और पढ़ें: भारत को नहीं आतंकवाद को पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा मानते हैं नए आर्मी चीफ