logo-image

श्रीलंका ने चीन के प्रस्ताव का किया स्वागत, 3-5 सालों में 5 अरब डॉलर का नए आर्थिक क्षेत्र में करेगा निवेश

इस निवेश से हंबनटोटा और दक्षिण के लोगों के लिए 1,00,000 रोजगार अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।

Updated on: 08 Jan 2017, 06:09 PM

highlights

  • इस निवेश से पैदा होंगे रोजगार के अवसर
  • अगले 3-5 सालों में निवेश करेगा चीन

कोलंबो:

चाइना ने श्रीलंका के नए आर्थिक क्षेत्र में 5 अरब डॉलर का निवेश करने का ऐलान किया। इस निवेश से देश के दक्षिण में करीब 1,00,000 रोजगार के अवसर मिलेंगे। श्रीलंका ने चाइना के इस प्रस्ताव का स्वागत किया है।

चीनी राजदूत यी शियानलियांग ने हंबनटोटा में इसका शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन के 50 से ज्यादा निवेशकों की तरफ से दक्षिणी विकास परियोजना में निवेश करने में रुचि रखना श्रीलंका के लिए एक बड़ा अवसर है।

ये भी पढ़ें: चाइना ने किया 5G नेटवर्क का ट्रायल

यी शियानलियांग ने आगे कहा कि चीन अगले तीन-पांच सालों में नए आर्थिक क्षेत्र में करीब 5 अरब डॉलर का निवेश करेगा। इससे हंबनटोटा और दक्षिण के लोगों के लिए 1,00,000 रोजगार अवसर पैदा करने में मदद मिलेगी।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने चीन के निवेश की सराहना की। इसके साथ ही हंबनटोटा पोर्ट को विकसित करने के लिए चाइना मर्चेंट्स होल्डिंग्स को धन्यवाद कहा।

ये भी पढ़ें: अब चंद्रमा को भी देख पायेंगे नक्शे पर, भूगर्भीय नक्शा तैयार कर रहा है चीन

पीएम ने कहा, 'हमारे युवाओं के फायदे के लिए कोई भी हमें एक नया श्रीलंका स्थापित करने से नहीं रोक सकता है। मलेशिया, सिंगापुर और चाइना की तरह हम भी गर्व से विकसित होंगे।'