logo-image

ईरान ने कहा अलेप्पो जीत से ईरान के क्षेत्रीय ताकत का पता चलता है

ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को सीरिया के अलेप्पो शहर में विद्रोहियों के हाराने का जश्न मनाया। उनकी इस जीत में रूस की वायु सेना, ईरान शिया मिलिशिया भी शामिल थे।

Updated on: 14 Dec 2016, 08:48 PM

नई दिल्ली:

 

ईरानी अधिकारियों ने बुधवार को सीरिया के अलेप्पो शहर में विद्रोहियों के हाराने का जश्न मनाया। उनकी इस जीत में रूस की वायु सेना, ईरान शिया मिलिशिया भी शामिल थे।

ईरान के रक्षा मंत्री हुसैन देहगन अपने सीरियाई समकक्ष फहद अल-को सीरियाई सेना की जीत पर बधाई दी। अलेप्पो शहर तकफिरी आतंकवादियों के कब्जे में था। ईरान टकफिरी शब्द सुन्नी अतिवादी आंदोलनों जैसे अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह के लिए इस्तेमाल करता है।

रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व प्रमुख सफावी ने कहा कि यह जीत अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रम्प को भी एक संदेश है जो ईरान के साथ अच्छे संबंध के पक्ष में नहीं हैं।

अलेप्‍पो को विद्रोहियों का गढ़ माना जाता था, जिसे अब सीरिया की सेना ने गठबंधन सेना के साथ मिलकर ढहा दिया है। अपनी इस बड़ी कामयाबी के जश्‍न में सीरियाई सेना ने जमकर हवा में फायरिंग की। इंटरनेशनल कमेटी फॉर रेड क्रॉस ने एक ईमेल के जरिए जारी किए बयान में सभी लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है।