logo-image

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा, किसानों की कर्ज माफी के लिए यूपी में सरकार बनने का इंतजार क्यों

राहुल गांधी ने कहा कि मोजी जी, किसानों का कर्ज माफ करने के लिए आपको यूपी में सरकार की जरूरत नहीं है? आप पीएम हैं कर्ज माफ कर सकते हैं।

Updated on: 16 Feb 2017, 10:02 PM

highlights

  • राहुल ने कहा, मोजी जी, किसानों का कर्ज माफ करने के लिए आपको यूपी में सरकार की जरूरत नहीं है?
  • राहुल का वादा, सरकार बनती है तो युवाओं के लिए हर शहर में फ्री कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे
  • कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, नोटबंदी के बाद कोई भी सूट-बूट वाला कतार में नहीं दिखा

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सीतापुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने पूछा, 'मोजी जी, किसानों का कर्ज माफ करने के लिए आपको यूपी में सरकार की जरूरत नहीं है? आप पीएम हैं कर्ज माफ कर सकते हैं।'

राहुल ने कहा, 'मोदी जी सिर्फ सत्ता में रहना चाहते हैं। सच्चाई नहीं बताना चाहते की यूपी में इतनी शक्ति है की यहां पूरी दुनिया की फेक्ट्री बन जाएगा।'

रैली में देर से पहुंचने का दोष उन्होंने मोदी सरकार पर मढ़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रधानमंत्री की फ्लाइट थी, इसलिए उनकी फ्लाइट आधे घंटे लेट की गई। 

विधानसभा चुनाव से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

राहुल ने कहा कि नोटबंदी कर मोदी ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया। उन्होंने पूछा कि क्या बैंकों की लाइन में लगे गरीब, मजदूर चोर हैं? मोदी ने 50 परिवारों का 1.40 लाख करोड़ माफ किया। लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने का इरादा नहीं रखते। उन्होंने कहा कि मोदी ने 15 लाख और रोजगार देने की बात की थी, लेकिन अपने वादे पूरे नहीं किए। 

'मेक इन इंडिया' के नारे पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि स्थानीय रोजगार पर ध्यान नहीं नहीं दिया जा रहा है। जब उसमें मदद नहीं तो फिर कैसे होगा मेक इन इंडिया? 

उन्होंने कहा, 'हम रोजगार के लिए लोगों की मदद करेंगे। मोबाइल चीन से आ रहा, पेटीएम चीन की कंपनी है, यहां का पैसा वहां जा रहा है। हम चाहते हैं कि यहां का उत्पाद चीन में बिके। वहां का पैसा यहां आए। लेकिन मोदी यहां का पैसा वहां जाने दे रहे हैं और पेटीएम का प्रचार भी कर रहे हैं।'

और पढ़ें: अखिलेश का पलटवार, चुनाव में हार मान चुके पीएम को याद आ रहीं पुरानी बातें

राहुल ने कहा, 'मोदी जी मन की बात करना बंद कर जनता के पास जाकर उनकी परेशानी देखें। लोगों का दुख-दर्द सुनें। वह तो सिर्फ कहते हैं, किसी की सुनते नहीं।'

राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश के हर शहर में युवाओं के लिए मुफ्त कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने नोटबंदी को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, 'मोदीजी मन की बात बंद करिये, लोगों की बात सुनिये, आपको समझ में आ जायेगा नोटबंदी से क्या मुसीबत है।'  उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के बाद कोई भी सूट-बूट वाला कतार में नहीं दिखा।' राहुल ने कहा कि मेक इन इंडिया के तहत किसकी मदद कर रहे हैं मोदी? 

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, 'विकास से मेरा अर्थ है, किसानों को सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई'