logo-image

नोटबंदी के बाद अब तक हैदराबाद में बिक चुका है 27000 करोड़ रुपये का सोना, पुराने नोटों से हुई सभी ख़रीददारी

8 से 30 नंवबर के बीच केवल हैदराबाद में बंद किए गए पुराने नोटों में 27,000 करोड़ रुपए में सोने के बिस्किट खरीदे गए।

Updated on: 18 Dec 2016, 04:29 PM

ऩई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद से अब तक देश के अलग अलग हिसों से काला धन को सफ़ेद करने की अलग अलग ख़बरें आती रही है। कहीं पर कुछ लोग दूसरों के अकाउंट में पैसे जमा करा रहे हैं तो कोई प्रॉपर्टी या गाड़ियां ख़रीद रहा है।

ख़बरों के मुताबिक़ हैदराबाद में नोटबंदी के बाद काला धन को सफ़ेद करने के लिए सोने की बिस्किट ख़रीद रहे हैं। एक चौंकाने वाले खुलासे में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को बताया कि 8 से 30 नंवबर के बीच केवल हैदराबाद में बंद किए गए पुराने नोटों में 27,000 करोड़ रुपए में सोने के बिस्किट खरीदे गए।

एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय के सू्त्रों ने बताया,' नोटबंदी के ऐलान के बाद 8 से 30 नंवबर के बीच हैदराबाद में 8000 किलो का सोना निर्यात किया गया।' सूत्रों ने बताया,'इसकी खरीद करने वाला व्यक्ति भूमिगत हो गया।'

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (इबजा) के राष्ट्रीय सचिव सुरेंद्र मेहता ने 500 और 1000 रुपये के नोटबंदी के ऐलान के बाद 8 से 9 नंवबर के बीच की रात करीब 5 हजार करोड़ के पुराने नोटों में 15 टन सोने के जेवर औऱ बिस्किट के बेचे जाने की खबर दी थी। इबजा में देशभर के 2500 ज्वैलर्स पंजीकृत है।

इसे भी पढ़ें: सहकारी बैंकों में नोटबंदी के बाद सिर्फ 5 दिनों में जमा हुए 9,000 करोड़

एक अखबार से बात करते हुए मेहता ने कहा, '8 से 9 नंवबर की रात 2-3 बजे के बीच करीब 5000 करोड़ की कीमत के 15 टन सोना बेचा गया।'

इसके पहले 11 नंवबर को कालेधन को सोने की खरीद में बदलने पर देशभर में नजर रख रहे डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस (डीजीसीईआई) ने हैदराबाद के 15 बड़े ज्वैलर्स को नोटिस भेजकर पिछले चार दिनों का ब्यौरा मांगा था। डीजीसीईआई देशभर में अब तक करीब 600 ज्वैलर्स को नोटिस भेज चुका है।

इसे भी पढ़ें: 2 लाख रुपये वाले खातों पर भी सरकार की नजर, RBI ने बैंकों से मांगी जानकारी

कालेधन और आंतकी फंडिग पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नंवबर को 500 और 1000 रुपये के नोटों के इस्तेमाल को अवैध घोषित कर दिया था। सरकार के इस चौंकाने वाले फैसले के वत़्त बाजार में करीब 17,165 मिलियन 500 के नोट और 6,858 मिलियन 1000 के नोट सर्कुलेशन में थे।