logo-image

15 दिसम्बर से नहीं चलेगा 500 का पुराना नोट, जानिये इसके बाद क्या है रास्ता?

अाप 30 दिसंबर तक अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करा सकते हैं।

Updated on: 14 Dec 2016, 08:58 AM

नई दिल्ली:

500 के पुराने नोट गुरुवार आधी रात के बाद से अब कहीं भी नहीं चलेंगे। नोटबंदी के बाद सरकार ने 500 के पुराने नोटों के चलने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक तय की थी। इससे पहले सरकार पेट्रोल पंप, रेलवे, सरकारी बसों, एयरपोर्ट और मेट्रो पर 500 के पुराने नोटों का चलन बंद कर चुकी है।

यह भी पढ़ें- क्रेडिट/डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक के लेन-देन पर नहीं लगेगा सर्विस टैक्स

15 दिसंबर के बाद क्या करें?

-अाप 30 दिसंबर तक अपने बैंक अकाउंट में पैसा जमा करा सकते हैं। 

-जनधन खातों में जमा करने की लिमिट 50 हजार रुपए है। 

-सेविंग खातों में पुरानी करंसी जमा कराने की कोई लिमिट नहीं है।

-अगर ढाई लाख रुपए से ज्यादा डिपॉजिट कर रहे हैं तो ये ध्यान रखें कि आपके पास अपनी रकम को जायज बताने से जुड़े दस्तावेज होने चाहिए।

यह भी पढ़ें- जल्द आएंगे प्लास्टिक के नोट, जानिए इन नोटों की खासियत, लाभ और नुकसान

पेट्रोल पंप और हवाई टिकटों पर 500 के नोट पहले ही बंद

इसके पहले भी सरकार ने यूटर्न लेते हुए पेट्रोल पंप और एयरलाइन बुकिंग पर 500 के पुराने नोटों पर 2 दिसंबर से ही रोक लगा दी थी। हालांकि पहले 15 दिसंबर तक पेट्रोल पंप पर और हवाई जहाज के टिकट पर 500 रुपए के पुराने नोट लेने की बात थी। इसके बावजूद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसे दो दिसंबर की आधी रात से ही बंद करने की घोषणा कर दी। इसकी सफाई में कहा गया था कि पेट्रोल पंप और एयर टिकट बुकिंग में हो रहे 500 रुपए के पुराने नोटों का इस्तेमाल में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थी।