logo-image

फ्लिपकार्ट के लिए बुरी खबर, मोर्गन स्‍टेनली ने कंपनी के शेयर को किया 38 प्रतिशत कम

म्‍यूचल फंड मैनेज करनी वाली फर्म मोर्गन स्‍टेनली ने फ्लिपकार्ट में अपनी हिस्‍सेदारी को 38 फीसदी घटा दिया है।

Updated on: 30 Nov 2016, 09:32 AM

नई दिल्ली:

म्‍यूचल फंड मैनेज करनी वाली फर्म मोर्गन स्‍टेनली ने फ्लिपकार्ट को बड़ा झटका देते हुए अपनी हिस्‍सेदारी को 38 फीसदी की कटौती की है। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट को ऐसे समय में झटका लगा है, जब वो अपने लिए नया निवेश जुटाने की कोशिश कर रहा है।

मोर्गन स्‍टेनली ने कंपनी के एक शेयर के दाम को गिराते हुए 52.13 डॉलर आंकी हैं। जून तिमाही में कंपनी की शेयर के दाम 84.29 डॉलर थी। मोर्गन स्‍टेनली के अभी फ्लिपकार्ट में 1,969 शेयर हैं जिनकी बाजार की वैल्‍यू 102,644 डॉलर है।

मोर्गन स्‍टैनली की तरफ से बाजार में नई फ्लिपकार्ट की नई वैल्‍यू आंकनें के चलते बाजार में उसकी कुल वैल्‍यू 5.54 अरब डॉलर पहुंच गई है।

पिछले नौ महीनों में मोर्गन स्‍टेनली ने चार बार फ्लिपकार्ट में की मार्केट वैल्‍यू को कम आंका है। पिछले साल दिसंबर में फ्लिपकार्ट के एक शेयर की वैल्‍यू 103.97 डॉलर थी। जोकि 31 मार्च 2016 को घटकर 87.9 डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गई।

जून 2015 में कंपनी की शेयर वैल्‍यू 142.24 डॉलर प्रति शेयर थी। इससे पहले फ्लिपकार्ट के दो अन्‍य निवेशकों वेलिक और फिडेलिटी ने अपने शेयरों की संख्‍या कम की थी।