logo-image

500 रुपये के पुराने नोट का इस्तेमाल करने का आज आखिरी दिन

8 नंवबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद 500 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल का आज आखिरी दिन है।

Updated on: 15 Dec 2016, 09:11 AM

नई दिल्ली:

8 नंवबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद 500 रुपये के पुराने नोट के इस्तेमाल का आज आखिरी दिन है। 15 दिसंबर की मध्यरात्रि के बाद इन नोटों को सिर्फ बैंक में ही जमा किया जा सकेगा।

इसे भी पढें: नोटबंदी का एक महीने पूरा, जानें पिछले 30 दिनों में कब क्या हुआ?

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि सरकार ने 15 दिसंबर के बाद इसकी समय-सीमा नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।

इससे पहले सरकार पेट्रोल पंप, रेलवे, सरकारी बसों, एयरपोर्ट और मेट्रो पर 500 के पुराने नोटों का चलन बंद कर चुकी है। 1000 रूपये के पुराने नोट का प्रयोग 24 नवंबर को ही बंद कर दिया गया था।