logo-image

उत्तराखंड चुनाव 2017: राहुल गांधी के रोड शो लगे पीएम मोदी के नारे

इस रोड शो के दौरान बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता राहुल गांधी के रोड शो के समानांतर सड़क किनारे कतारों में खड़े होकर बीजेपी के झंडे लहराए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारेबाजी की।

Updated on: 12 Feb 2017, 08:16 PM

नई दिल्ली:

उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो में बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के रोड शो में पार्टी का झंडा लहराते हुए मोदी के पक्ष में नारे लगाए।

कांग्रेस उपाध्यक्ष उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के लिए रोड शो कर रहे थे। इस रोड शो के दौरान एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात थे। रोड शो में राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी मौजूद रहे।

और पढ़ें:कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'हमने कचरा फेंका और मोदी जी ने उठाकर बीजेपी में रख लिया'

उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों के लिए एक ही चरण में 15 फरवरी को मतदान होगा। राज्य में कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर है।

और पढ़ें:उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश चुनाव के दौरान इंडो नेपाल बार्डर 12 से 14 फरवरी तक रहेगा बंद