logo-image

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: मुलायम ने जारी की 325 उम्मीदवारों की लिस्ट, कहा सपा नहीं करेगी किसी पार्टी से गठबंधन

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव आज प्रेस काफ्रेंस पर करने वाले है।

Updated on: 28 Dec 2016, 06:28 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों  के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है।  पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे मुलायम के साथ इस प्रेस कांफ्रेस में  सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मौजूद हैं।

 Live Update 

#जो य़ूपी जीतता है वो दिल्ली जीतता है, ये चुनाव आपका है और 28 फरवरी से पहले होगा 

#पीएम बहुत कष्ट झेल कर यहां तक आयें हैं, साधारण परिवार से है 

#बीजेपी ने कोई वादा पूरा नहीं किया, हमने किसानों का कर्ज माफ किया 

# मोदी ने की अखिलेश के काम की तारीफ 

#325 सीटों पर उम्मीदवार घोषित, 78 सीटें अभी भी बाकी 

# 176 सीटों मौजूदा विधायकों को टिकट 

#ऐसे उम्मीदवार उतारें है जिनसे दोबारा बहुमत में सरकार बन सकें

#किसी भी लिस्ट में अखिलेश का नाम नहीं, जहां से बन हो वहां से लड़ सकते है चुनाव 

#अपनी मर्जी के उम्मीदवारों को दिया टिकट 

#कांग्रेस के साथ गठबंधन से मुलायम का इंकार 

बता दें कि विधानसभा चुनावों के ठीक पहले सपा के भीतर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच चल रही उठापटक में उम्मीदवारों के नामों पर भी फैसला नहीं हो पा रहा। शिवपाल यादव के 175 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट जारी कर देने के बाद भी अखिलेश में मुलायम सिंह यादव को 403 नामों की लिस्ट दो दिन पहले सौंपी।

शिवपाल मे इस बात पर ट्विटर पर अपनी नाराजगी भी जताई थी।