logo-image

मामूली कमजोरी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी 8500 से नीचे फिसला

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला है।

Updated on: 03 Nov 2016, 09:43 AM

New Delhi:

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स करीब 10 अंकों की गिरावट के साथ खुला वहीं निफ्टी करीब 15 अंक की गिरावट के साथ 8499.55 पर खुला। निफ्टी 8500 के अहम स्तर से नीचे जा चुका है।

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक, टाट स्टील, सिप्ला, रिलायंस और एशियन पेंट्स और हिंद यूनिलीवर के शेयरों में तेजी है। वहीं निफ्टी 0.12 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 8526.65 पर ट्रेड कर रहा है।

निफ्टी में फिलहाल 35 शेयर हरे निशान में जबकि 16 शेयर लाल निशान में काम कर रहे हैं। फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं किए जाने से शेयर बाजार को राहत मिली है।

दरअसल कमजोर वैश्विक संकेतों और चुनाव पूर्व सर्वेक्षण में डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटऩ और रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के बीच कम होते अंतर की वजह से भारत समेत एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जबरदस्त गिरावट आई थी। फेड की अहम बैठक से पहले सेंसेक्स में 350 अंकों की गिरावट आई थी।