logo-image

हैप्पी बर्थ डे: 28 के हुए टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा

टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा यानि की सर जाडेजा का आज जन्मदिन हैं

Updated on: 06 Dec 2016, 01:55 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के हरफनमौला क्रिकेटर रविंद्र जाडेजा यानि की सर जाडेजा का आज जन्मदिन हैं, आज वो 28 साल के हो गए हैं। टीम के कप्तान धोनी से लेकर विराट कोहली तक, दोस्त से लेकर रिश्तेदार तक सभी रवींद्र जाडेजा को सर जाडेजा कहकर पुकारते हैं।

उन्हें टीम में सब सर जाडेजा इसलिए कहते हैं क्योंकि जब भी टीम किसी भी परिस्थिति में उनकी जरूरत पड़ी है वो कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। कोई भी परिस्थिति हो चाहे विकटे गिरने पर टीम को संभालना हो या विपक्षी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजना हो या फिर सबसे मुश्किल जगह पर फील्डिंग करनी हो हर जगह जाडेजा फिट बैठते हैं और कई मौके पर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए सब उन्हें प्यार से सर जडेजा कहते हैं।

जडेजा को उनके जन्मदिन पर कई क्रिकेटरों ने भी बधाई दी है। टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रहे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बड़े रोचक अंदाज में उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।


एक नजर जडेजा की उपलब्धियों पर

क्रिकेट छोड़ना चाहते थे जडेजा
क्रिकेट छोड़ना चाहते थे जडेजा

साल 2005 में मां की मौत के बाद जाडेजा ने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था।

बेहद गरीब परिवार से थे जडेजा
बेहद गरीब परिवार से थे जडेजा

जाडेजा बेहद गरीब परिवार से थे। उनके पिता एक प्राइवेट वॉचमैन की नौकरी करते थे।

2012 में टेस्ट मैच क्रिकेट में मिला था पहला मौका
2012 में टेस्ट मैच क्रिकेट में मिला था पहला मौका

जडेजा ने दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में टेस्ट मैच में डेब्यू किया था।

2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किया था डेब्यू
2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किया था डेब्यू

वनडे में जाडेजा ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू मैच खेला था।

126 वनडे खेल चुके हैं जडेजा
126 वनडे खेल चुके हैं जडेजा

वनडे में रवींद्र जडेजा अबतक 126 मैचों में 1849 रन बना चुके हैं। जिसमें 10 अर्धशतक भी शामिल है।

गुजरात में जडेजा का हुआ था जन्म
गुजरात में जडेजा का हुआ था जन्म

रविंद्र जाडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के सौराष्ट्र में हुआ था।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं रवींद्र जडेजा
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं रवींद्र जडेजा

सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं सर जाडेजा, सोशल मीडिया पर रहते हैं बेहद सक्रिय।

धोनी को बेहद पसंद हैं रवींद्र जाडेजा
धोनी को बेहद पसंद हैं रवींद्र जाडेजा

ऐसा माना जाता था कि वो सिर्फ कप्तान धोनी की पसंद की वजह से टीम में बने रहते थे। धोनी के कप्तानी से हटने के बाद उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन फिर जाडेजा ने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम में वापसी की।

टीम से बाहर होने के बाद एक साल तक नहीं छुआ था बल्ला और गेंद
टीम से बाहर होने के बाद एक साल तक नहीं छुआ था बल्ला और गेंद

14 महीने टीम से बाहर रहने के बाद जाडेजा ने एक बार भी बैट या बॉल को हाथ नहीं लगाया। वो ज्यादातर समय अपने दोस्तों और घोड़ों के साथ बिताया करते थे।