logo-image

फेसबुक ने जोड़ा नया फ़ीचर, मैसेंजर से खुद डिलीट हो जाएगा मैसेज

अगर आप चाहते हैं कि आपके और आपके किसी खास के बीच मैसेज के ज़रिए की गई बातचीत कोई और न पढ़े तो अब आपको फेसबुक मैसेंजर ये सुविधा देने जा रहा है।

Updated on: 14 Oct 2016, 12:08 AM

नई दिल्ली:

अगर आप चाहते हैं कि आपके और आपके किसी खास के बीच मैसेज के ज़रिए की गई बातचीत कोई और न पढ़े तो अब आपको फेसबुक मैसेंजर ये सुविधा देने जा रहा है।

फेसबुक मैसेंजर का नया वर्जन आपको ऐसी सुविधा देगा जिससे आपकी पुरानी बातचीत मैसेज बॉक्स से ख़ुद-ब-ख़ुद  डिलीट हो जाएगी। यानि कि अगर आपने अपने किसी ख़ास मित्र से पहले कोई बातचीत की है और उसे डिलीट करना भूल गए हैं तो फेसबुक मैसेंजर अपने आप सारे मैसेज डिलीट कर देगा।

कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

मैसेंजर के ऐप को लॉन्च कीजिये और फिर 'कंपोज़' बटन पर क्लिक कीजिये। नए मैसेज वाला जो स्क्रीन आएगा उसके दाहिनी तरफ ऊपर में 'सीक्रेट' लिखा होगा।

जब आप पहली बार ऐसे 'सीक्रेट' मैसेज भेज रहे हैं तो मैसेंजर आपको बताएगा कि जो मैसेज भेज रहे हैं वो दूसरे डिवाइस पर एन्क्रिप्टेड रूप में जाएगा।

जिसके पास संदेश भेजा गया है उसके पास मैसेंजर का सबसे नया वर्जन नहीं है तो वो मैसेज नहीं पढ़ सकेगा।

संदेश भाजने के समय का डयन करना होगा कि मैसेज कितने समय के बाद डिलीट हो जाना चाहिए।