logo-image

गलत कामों का विरोध किया सो हूँ मंत्रिमंडल से बाहर, बोले शिवपाल

सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने फिर ऐसा बयान दिया है जिससे परिवार का विवाद गहरा सकता है।

Updated on: 07 Nov 2016, 06:58 PM

नई दिल्ली:

सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने फिर ऐसा बयान दिया है जिससे परिवार का विवाद गहरा सकता है। कल्कि महोत्सव में संभल पहुंचे शिवपाल ने सोमवार को कहा कि उन्होंने गलत कामों का विरोध किया था, इसलिए अब मंत्रिमंडल से बाहर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सही काम में रोड़ा अटकाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें कि सपा में घमासान कम तो हुआ है लेकिन इसके थम जाने के आसार अब भी दिखाई नहीं दे रहे। इससे पहले सपा के रजत जयंती समारोह में भी शिवपाल ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोगों को पूरी उम्र काम करने के बाद भी कुछ नहीं मिलता, जबकि किसी को सब कुछ विरासत में मिल जाता है।

यह भी पढ़ें: सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए गठबंधन से परहेज नहीं, बोले अखिलेश 

इससे पहले विपक्ष की आलोचना और पारिवारिक झगड़े से होने वाले नुकसान की आशंकाओं को खारिज करते हुए अखिलेश ने कहा था कि वह विकास औऱ धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को फिर से सत्ता में वापस ले आएंगे।