logo-image

पीएम ने की लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराए जाने की अपील

लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर भी सत्र के दौरान चर्चा होनी चाहिए।

Updated on: 16 Nov 2016, 09:31 AM

highlights

  • एक ही समय पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कराने की संभावना पर विचार करने की बात कही।
  • जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाना चाहिए कि संसद में बैठा राजनीतिक तबका उनके भले के लिए ही काम कर रहा है।

 

नई दिल्ली:

500 और 1000 के नोटो को लेकर गर्मायी राजनीति बीच भ्रष्टाचार को कम करने और जनता के बीच पारदर्शिता को सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ही समय पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव के कराने की संभावना पर विचार करने की बात कही।

काले धन का सबसे ज्यादा प्रयोग चुनावों के दौरान ही देखा जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा का चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर भी सत्र के दौरान चर्चा होनी चाहिए। गौरतलब है कि संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में तीखी बहस होने की संभावना है।

इसे भी पढ़े: नोटबंदी से छूट रहे आतंकियों और माओवादियों के पसीने

मंगलवार को सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शीतकालीन सत्र से पहले सभी दलों से अपील की कि वो सत्र का बहस के लिए पूरा इस्तेमाल करें और सदन में राष्ट्रहित के मुद्दे उठाएं।

पीएम मोदी ने कहा कि नोटबंदी पर संसद में होने वाली बहस का बाहर नकारात्मक प्रभाव ना पड़ने दें। जनता के बीच सकारात्मक संदेश जाना चाहिए कि संसद में बैठा राजनीतिक तबका उनके भले के लिए ही काम कर रहा है।