logo-image

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में बढ़त का रुख

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 36.37 अंकों की मजबूती के साथ 28,370.62 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 15.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,809.05 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 13 Feb 2017, 04:07 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 36.37 अंकों की मजबूती के साथ 28,370.62 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 15.50 अंकों की बढ़त के साथ 8,809.05 पर कारोबार करते देखे गए।

शेयर बाज़ारों में बढ़ते के पीछे वैश्विक संकेतों को माना जा रहा है। अमेरिकी बाजारों में तेजी और यूरोपियन बाजारों के सपाट चाल के कारण एशियाई बाजारो में भी तेजी दिख रही है।

वन चाइना प्लान पर ट्रंप की सहमति से बाजार खुश नजर आ रहें हैं। इस बीच ओपेक देशों की उत्पादन कटौती से क्रूड में भी तेजी देखने को मिल रही है और ये 56 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।

ट्रंप के बयान के कारण सोना में भी गिरवाट दर्ज़ की गई है और वो 1231 डॉलर के आसपास नजर आ रहा है। इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 116.17 अंकों की तेजी के साथ 28,450.42 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.25 अंकों की बढ़त के साथ 8,819.80 पर खुला।