logo-image

विदेशी जेलों में बंद भारतीयों छुड़ाने के लिये भारत ने दायर की 182 दया याचिकाएं

पिछले तीन सालों में 12 देशों की सरकारों से भारतीय दूतावासों ने 182 दया याचिकाएं दायर की हैं।

Updated on: 14 Dec 2016, 05:53 PM

नई दिल्ली:

पिछले तीन सालों में 12 देशों की सरकारों से भारतीय दूतावासों ने 182 दया याचिकाएं दायर की हैं। विदेशी जेलों में रह रहे भारतीयों की तरफ से ये याचिकाएं दायर की गई हैं। इन देशों में ओमान और सऊदी अरब भी शामिल हैं।

लोकसभा में विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सऊदी अरब में सबसे ज्यादा 74 याचिकाएं, ओमान में 57, बहरीन में 14, म्यांमार में 12 और अमेरिका में 5 याचिकाएं दायर की गई हैं।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ओवरसीज़ सिटिज़न ऑफ इंडिया (ओसीआई) की शुरुआत से अभी तक 23, 60, 626 लोगों को ओसीआई कार्ड जारी किया गया है। इस योजना की शुरुआत 2005 में हुई थी।