logo-image

आय से अधिक संपत्ति मामले पर शशिकला ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सब कुछ अच्छा होगा

राज्यपाल विद्यासागर राव क्या फैसला लेते हैं, यह देखना अहम होगा। गवर्नर ने अभी तक न तो पन्नीरसेल्वम को और न ही शशिकला नटराजन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

Updated on: 13 Feb 2017, 11:54 PM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु में सरकार गठन का अभी कोई हल निकलता नहीं दिखाई दे रहा है। शशिकला नटराजन और ओ पन्नीरसेल्वम के बीच सत्ता के लिए रस्साकशी जारी है। इस बीच सोमवार को शशिकला कोवाथुर के रिजॉर्ट पहुंचीं, जहां समर्थक विधायकों को रखा गया है। वहीं, शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार की सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी।

इसके पहले AIADMK की जनरल सेक्रेटरी शशिकला नटराजन ने अपने निवास के बाहर समर्थकों से कहा कि पार्टी को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, 'AIADMK को बांटने की कोशिश सफल नहीं होगी। पन्नीरसेल्वम का असली चेहरा सामने आ गया है। हमने पिछले 33 साल में पन्नीरसेल्वम जैसे हजारों देखे हैं।'

LIVE UPDATE:

# पन्नीरसेल्वम के समर्थन में उतरे एक्टर और कोरियोग्राफर राघव लॉरेंस
# रिजॉर्ट से भागे दक्षिणी मदुरै के विधायक सर्वानन, कहा शशिकला के आने से पहले ही मैं भाग आया
# दक्षिणी मदुरै के विधायक सर्वानन ने कहा, रिजॉर्ट में मौजूद सभी विधायकों को मानसिक और भावनात्मक तौर पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है
# हमें सिर्फ तीन टाइम खाना दिया जाता है, हम सोशल मीडिया के जरिए लोगों से बात करने की कोशिश कर रहे हैं और पन्नीरसेल्वम को सपोर्ट कर रहे हैं

- समर्थक विधायकों से मिलने रिजॉर्ट पहुंचीं शशिकला ने कहा:

# शशिकला ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में कल होने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा, मेरे लिए सब कुछ अच्छा होगा
# कोवाथूर के गोल्डन बे रिजॉर्ट में अपने समर्थक विधायकों के साथ वी के शशिकला
# आज रात रिजॉर्ट में विधायकों के साथ रुकेंगी शशिकला
# समर्थक विधायकों को संबोधित करते समय भावुक हुईं शशिकला, कहा- अम्मा आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं
# जब मैं यहां (रिजॉर्ट) आ रही थी तो लोगों ने मुझे झोपड़ी में बुलाया, मैं वहां गई और देखा कि अम्मा की फोटो रखी हुई है। इसे पता चलता है कि अम्मा आज भी हमारे दिल में जिंदा हैं
# डीएमके चीजों की गणना करने में माहिर है, जब एमजीआर का निधन हुआ था, तब भी यही किया था

- डीएमके कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन ने क्या कहा:

ये भी पढ़ें: शशिकला ने बताया, अम्मा की मौत के बाद पन्नीरसेल्वम मुझे CM बनाना चाहते थे लेकिन मैंने मना कर दिया

# हम किसी भी कीमत पर AIADMK का समर्थन नहीं करेंगे, वो हमारे विरोधी है और जहां तक संभव होगा हम उनका विरोध करते रहेंगे
# तमिलनाडु के हालात पर बैठक के बाद स्टालिन ने कहा- लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है। राज्य में किसान आत्महत्याएं कर रहे हैं
# विद्यासागर राव को तमिलनाडु में स्थायी सरकार बनवाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाने चाहिए

ये भी पढ़ें: राज्यपाल को अटॉर्नी जनरल की सलाह, विशेष सत्र बुलाकर दोनों पक्ष को दे बहुमत साबित करने का मौका

# गोल्डन बे रिजॉर्ट पहुंचीं शशिकला, यहीं पर विधायकों को रखा गया है
# सूत्रों के मुताबिक अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने तमिलनाडु के गवर्नर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का सुझाव दिया
# विशेष सत्र बुलाकर रोहतगी ने राज्यपाल को पन्नीरसेल्वम और शशिकला के समर्थन की जांच करने का भी सुझाव दिया है
# तमिलनाडु के राजनीतिक हालात को लेकर चेन्नई में डीएमके पार्टी मुख्यालय में बैठक शुरू

मुझे नहीं लगता कि डीए केस में फैसला आने में हो रही देरी की वजह से राज्यपाल मुझे सरकार बनाने के लिए आमंत्रण नहीं दे रहे हैं: शशिकला

# डीएमके के कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन तमिलनाडु की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बैठक के लिए दफ्तर पहुंचे
# गोल्डन बे रास्ते में अपने समर्थकों से की मुलाकात

# सरकार बनाने के लिए हम अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखेंगे: AIADMK

# शशिकला ने समर्थकों को अपने निवास स्थान के बाहर संबोधित करते हुए कहा:

# मैं कार्यकर्ताओं की ओर से आए पत्रों को पढ़कर अम्मा को लोगों के मुद्दे बताती थी। जब अम्मा का निधन हुआ तब मैनें कभी सीएम बनने के बारे में नहीं सोचा था
# जब एमजीआर का निधन हुआ तो उन्होंने (जयललिता) ने कहा था वह राजनीति में नहीं जाना चाहती। एमजीआर के लिए मैंने उन्हें इसमें आने के लिए कहा। धीरे-धीरे मैंने उनकी रूची राजनीति में बढ़ाई
# AIADMK को बांटने की कोशिश सफल नहीं होगी। पन्नीरसेल्वम का असली चेहरा सामने आ गया है

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु संकट: पन्नीरसेल्वम पर शशिकला का पलटवार, कहा कुछ लोगों को राजनीति में महिलाएं बर्दाश्त नहीं

# पुलिस ने हाईकोर्ट में कहा, गोल्डन बे रिजॉर्ट में 130 नहीं, 119 एमएलए हैं। कोई भी एमएलए बंधक नहीं है
# पनीरसेल्वम राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री के पांड्याराजन के साथ सचिवालय पहुंचे, सचिवालय में ही मुख्यमंत्री दफ्तर है। डीएमके नेता स्टालिन पहले ही सचिवालय पहुंच चुके हैं।
# सचिवालय जाने से पहले ओ पन्नीरसेल्वम ने प्रार्थना की और अपने घर पर समर्थकों से मिले

# डीएमके के नेता और कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन सचिवालय पहुंचे, सूत्रों के मुताबिक पन्नीरसेल्वम भी जाएंगे सचिवालय

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु संकट: बोम्मई फैसले के जज सावंत बोले, शशिकला पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक रुक सकते हैं राज्यपाल

# सीनियर AIADMK नेता और शशिकला समर्थक वाईगाई चेल्वन ने कहा, 'सात दिन हो चुके हैं। हमें उम्मीद है कि उन्हें गवर्नर बुलाएंगे। हमें लगता है कि बीजेपी और डीएमके का उन (गवर्नर) पर दबाव है। शशिकला के पास बहुमत है और संविधान के मुताबिक उन्हें ही सरकार बनाने के लिए बुलाया जाना चाहिए'
# दोपहर में पन्नीरसेल्वम सचिवालय जाएंगे
# तमिलनाडु के मुख्य सचिव गिरिजा वैद्यनाथन सचिवालय में राज्य के डीजीपी टीके राजेंद्रन के साथ बैठक कर रहे हैं।
# कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि तमिलनाडु के गवर्नर को बर्खास्त किया जाना चाहिए क्योंकि यह संविधान को नहीं मानने जैसा है।
# अगर राज्यपाल विद्यासागर राव सरकार बनाने के लिए नहीं बुलाते हैं को शशिकला नटराजन भूख हड़ताल पर जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: धोनी के बाद अब तेंदुलकर की बायोपिक- अ बिलियन ड्रीम्स सचिन ने रीलीज किया पोस्टर

सीनियर AIADMK नेता और शशिकला समर्थक वाईगाई चेल्वन ने सोमवार को आरोप लगाया कि गवर्नर विद्यासागर राव पर बीजेपी-डीमके दबाव डाल रही है। चेल्वन ने दावा किया कि बहुमत शशिकला के पास है और इसलिए उन्हें सरकार बनाने के लिए बुलाया जाना चाहिए। दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों में अपने पक्ष में माहौल बनता देख पन्नीरसेल्वम ने शशिकला को चुनौती दी कि रिजॉर्ट में रखे अगर सभी विधायक स्वतंत्र हैं तो उन्हें घर जाने दिया जाए।

दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं और नजरें राज्यपाल भवन की ओर भी हैं। राज्यपाल विद्यासागर राव क्या फैसला लेते हैं, यह देखना अहम होगा। गवर्नर ने अभी तक ना तो पन्नीरसेल्वम को और ना ही शशिकला नटराजन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।