logo-image

दिल्ली: जलमंत्री कपिल मिश्रा ने पेश की दो साल की रिपोर्ट, मनीष सिसोदिया ने कहा,'हर घर में नल से आएगा पीने का पानी'

कपिल मिश्रा ने कहा,'आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से 20 हज़ार लीटर पानी मुफ्त देने का वादा किया था। सरकार ने अपने इस वादे को पूरा किया है। दिल्ली के 1250000 परिवारों ने इसका फायदा उठाया। जल बोर्ड ने 178 करोड़ रुपए का रेवेन्यू भी कमाया है।'

Updated on: 13 Feb 2017, 06:34 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली जलमंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार के दो साल का रिपोर्ट जनता के सामने पेश किया है। रिपोर्ट पेश करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा,'आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से 20 हज़ार लीटर पानी मुफ्त देने का वादा किया था, सरकार ने अपने इस वादे को पूरा किया है। दिल्ली के 1250000 परिवारों ने इसका फायदा उठाया है। जल बोर्ड ने 178 करोड़ रुपए का रेवेन्यू भी कमाया है।'

उन्होंने कहा,'सरकार द्वारा बिल माफ़ी की स्कीम से लोगो को फायदा हुआ है। हमने कनेक्शन के रेट कम किये हैं। पिछले दो साल में 309 कॉलोनी में पानी की लाइन बिछाई है। 633 किमी का वाटर नेटवर्क जोड़ा है। 300 किमी की पुरानी लाइन को बदला है।'

और पढ़ें:मोदी-राहुल के जुबानी जंग में केजरीवाल की एंट्री, कहा- 'कांग्रेस पर एक्शन क्यों नहीं लेते, लगता है आपकी जन्मपत्री उनके पास पड़ी है'

टैंकर से जिन इलाको में पानी पहुंचाया गया वहां टैंकर पहुंचा कि नही इसके लिए टैंकर को ट्रैकिंग करने के लिए जीपीएस लगाया। उन्होंने कहा,'जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तभी से चिराग दिल्ली में पानी आया है। सरकार दिसंबर 2017 तक पूरी दिल्ली में पाइप के ज़रिए पानी पहुंचाया जाएगा।'

यमुना की सफाई को लेकर जलमंत्री ने कहा,'हम दो स्तर पर काम कर रहे हैं, एक गंदा पानी नदी में जाना बंद हो और दूसरा हमने इसराइल की कंपनी के साथ करार किया जिसके तहत सभी नालों की सफाई की जायेगी।'

और पढ़ें:टैंकर घोटाला: मंत्री कपिल मिश्रा ने एसीबी के लेटर के जवाब में लिखा लंबा ख़त, लिखा- शीला दीक्षित को गिरफ़्तार करके करो पूछताछ

मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा,' दिल्ली जल बोर्ड का राजनीतिक तौर पे बेड़ा गर्क किया हुआ था। बीजेपी और कांग्रेस के लोग वॉटर/टैंकर माफिया का काम करते थे।आप अँधेरे में सो सकते हो लेकिन पानी के बिना नहीं रह सकते। दिल्ली में लोग पानी बचाना भी सीख रहे हैं। हम गारंटी देते हैं कि घर में नल की टोंटी खोलकर पानी पी सकेंगे। जल्द ही डिटेल प्लान सामने रखेंगे। पहले फेज में मालवीय नगर से इसकी शुरुआत होगी।'
और पढ़ें:दिल्ली के मंत्री का एलजी को करारा जवाब, पूछा- आपकी अमेरिका की छुट्टियां कैसी थीं