logo-image

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'क्लीन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' जैसी योजनाओं से भारत की होगी तरक्की

योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हुआ तो भारत आने वाले समय में पूरे विश्व में आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा।

Updated on: 20 Nov 2016, 09:45 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने केंद्र सरकार की योजना 'क्लीन इंडिया' और 'डिजिटल इंडिया' की तारीफ़ की है। राष्ट्रपति मुखर्जी, चंडीगढ़ के सीआईआई (कॉन्फिडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्री) एग्रो-टेक प्रोग्राम के दौरान बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं महत्वाकांक्षी है और अगर इसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हुआ तो भारत आने वाले समय में पूरे विश्व में आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा।

भारत दूसरी हरित क्रांति शुरू करने के लिए इज़राइल से अनाज की उत्पादकता बढ़ाने की कला सीख सकते है। इज़राइल ने कम समय में सिचाई के सही प्रयोग से अधिक उत्पादन कर दिखाया है।

समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ इज़राइल के राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन भी मौज़ूद थे। प्रणब मुखर्जी ने कहा, सरकार ने हाल ही में कई योजनाओं की शुरुआत की है। मेक इन इंडिया, क्लीन इंडिया, स्मार्ट इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं में काफी संभावना है।

अगर इन योजनाओं को सही तरीके से लागू किया गया तो भारत एक बार फिर से प्राचीन काल की तरह समृद्ध बनकर उभरेगा।

इज़राइल के राष्ट्रपति आठ दिवसीय भारत यात्रा पर हैं और इस दौरान वो भारत के साथ व्यापारिक सम्बन्ध बढ़ाने को लेकर भी काफी इच्छुक हैं।