logo-image

Live: अखिलेश बने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कहा आसान नहीं था फ़ैसला, पर पार्टी हित में लेना पड़ा

लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।

Updated on: 01 Jan 2017, 11:13 PM

नई दिल्ली:

सपा में सियासी सुलह के बाद पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में हुआ लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है।

अखिलेश यादव के लिये ये फैसला लेना आसान नहीं था। इस बात का ज़िक्र उन्होंने ट्विटर पर भी किया। 

मुलायम सिंह यादव ने इस अधिवेशन को असंवैधानिक करार दिया है और पत्र लिखकर पार्टी कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल नहीं होने को कहा है। इसके बावजूद अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल सहित कई नेता और कार्यकर्ता जनेश्वर पार्क में मौजूद थे।

LIVE अपडेट

जारी विवाद के बीच मुलायम सिंह यादव के बीमार होने की खबर है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत आई है जिसके बाद डॉक्टर ने उनके इलाज में जुटे हैं।

मुलायम सिंह यादव और उनके भाई शिवपाल यादव ने अखिलेश-रामगोपाल के फैसले को असंवैधानिक बताया है। मुलायम सिंह यादव ने 5 जनवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया है। समाजवादी पार्टी का पारिवारिक 'दंगल' अब 'कानूनी लड़ाई' बनने जा रही है।

अखिलेश गुट के विरोध में शिवपाल यादव सोमवार को चुनाव आयोग जाएंगे और साइकिल चुनाव चिन्ह पर अपना दावा ठोकेंगे।

मुलायम-शिवपाल सोमवार को दिल्ली आएंगे।

कुछ ताकतें हैं जो चाहती हैं कि सरकार न बने। मैं नेता जी के खिलाफ साजिश करने वालों के खिलाफ हूंः अखिलेश

नेताजी मेरे पिता रहेंगे, मैं उनका बेटा, अगर पार्टी बचानी पड़ी तो बचाऊंगा, परिवार को बचाना होगा तो बचाऊंगा, हर जिम्मेदारी निभाऊंगा : अखिलेश

नेताजी से कुछ लोग ना जाने क्या टाइप कराकर भिजवा दें, निष्कासन का पत्र मिलने से पहले ही कहा था कि कोई बुरा संदेश ही होगाःअखिलेश

अगर नेताजी के खिलाफ साजिश हो तो नेता जी का बेटा होते हुए मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं साजिश को सामने लाऊं: अखिलेश

नेता जी का बहुत सम्मान करता हूंः अखिलेश यादव, सीएम यूपीः अखिलेश

मेरे लिए नेताजी का स्थान सबसे ऊंचा और सबसे महत्वपूर्ण हैः अखिलेश

मैं नेता जी का बेटा हूं। मेरे-उनके रिश्ते को कोई खत्म नहीं कर सकता हैः अखिलेश

यूपी की जनता का सहयोग मिलेगा तो एक बार फिर सपा की सरकार बनेगीः अखिलेश

अधिवेशन में बोले अखिलेश यादव, झगड़े से पार्टी का नुकसान हुआ

अखिलेश यादव को बनाया जाए राष्ट्रीय अध्यक्षः रामगोपाल यादव

एसपी के अधिवेशन में रखा गया प्रस्ताव, अमर सिंह को पार्टी से करें बाहर

साजिश के तहत अखिलेश यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया: रामगोपाल यादव

अधिवेशन को संबोधित कर रहे हैं रामगोपाल यादव 

सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले रामगोपाल- अमर सिंह को तत्काल पार्टी से बर्खास्त किया जाए।

अमर सिंह पार्टी से बाहर, शिवपाल भी होंगे पार्टी से बाहर। मुलायम को मार्गदर्शक बनाने का प्रस्ताव।

शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष पद से हटेंगे। अमर सिंह निष्कासित। अधिवेशन में प्रस्ताव सर्वसहमति से पास।

- पिता-पुत्र एक बार फिर आमने सामने। अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंच गए हैं। रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल भी मौजूद। मुलायम ने जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं को अधिवेशन में नहीं जाने की नसीहत दी है।

- मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को रामगोपाल यादव की ओर से बुलाए राष्ट्रीय अधिवेशन में नहीं जाने को कहा

- मुलायम सिंह यादव और शिवपाल यादव के बीच बैठक जारी। 

- मुलायम सिंह यादव से दोबारा मिलने उनके आवास पर पहुंचे शिवपाल यादव

- सूत्रों के हवाले से खबर- अधिवेशन से पहले शिवपाल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, जबकि मुलायम ने उनके इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है

- मुलायम से मिलने पहुंचे शिवपाल पांच मिनट के अंदर ही उनके आवास से बाहर निकल गए

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी कलह को खत्‍म करने के लिए आजम खान की मध्यस्थता में अखिलेश, मुलायम और शिवपाल की बैठक के बाद शनिवार को रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव का निष्कासन रद्द कर दिया गया था, जिसका ऐलान सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने किया।

इसके तुरंत बाद शिवपाल सिंह यादव ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सभी मिल कर सांप्रदायिक ताकतों से लड़ेंगे।

इसे भी पढ़ेंः आजम का बयान, मुसलमान सबसे ज्यादा फिक्रमंद है, अगर सपा कमजोर हुई तो बीजेपी मजबूत होगी 

बैठक के बाद शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'सब लोग मिलकर चुनाव में जाएंगे और समाजवादी पार्टी को दोबारा सत्ता में लाएंगे।' उन्होंने कहा, 'मुलायम और अखिलेश साथ में बैठकर प्रत्याशियों के नामों पर विचार करेंगे।'