logo-image

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने की फायरिंग, 10 साल के मासूम की मौत

जम्मू कश्मीर के पुंछ में सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में एक 10 साल के मासूम की मौत हो गई है।

Updated on: 30 Dec 2016, 07:38 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में एक 10 साल के मासूम की मौत हो गई है। बता दें कुछ दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था, जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे। पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, आतंकियों ने दोपहर में पुलवामा के पंपोर के कदलबाल में सेना के काफिले को निशाना बनाकर हमला किया था।

ये भी पढ़ें, जम्मू-कश्मीर के पंपोर में आर्मी काफिले पर हुए हमले में 3 जवान शहीद, ज़ख्मी ड्राइवर ने दिखाई बहादुरी, फिर भी भाग निकले आतंकी

उल्लेखनीय है कि उस वक्त काफिला श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे से गुजर रहा था। आतंकियों ने ड्राइवर को निशाना बनाकर बस रोकने की कोशिश की, लेकिन जख्मी हालत में भी ड्राइवर बस को निकाल ले गया। फायरिंग करने के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे। हमले में 3 जवान शहीद हो गए, 2 जख्मी भी हुए। जुलाई से सीमा पार से फायरिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं।