logo-image

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में चले अभियान में 1241 हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ की गई कार्रवाई

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में पुलिस कार्रवाई के तहत 1241 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Updated on: 07 Jan 2017, 09:48 PM

लखनऊ:

विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में पुलिस कार्रवाई के तहत 1241 हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस की ये कार्रवाई चुनावों के दौरान हिंसा और अपराध को रेकने के तहत की गई है।

पुलिस महानिरीक्षक मुथा अशोक जैन ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था दलजीत सिंह चौधरी के निर्देश पर दो घंटे तक चले अभियान में राज्य के हिस्ट्रीशीटर और गुंडों की चेकिंग की गई।

इस समय राज्य में कुल 76864 हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें 55899 मौजूद पाए गए। 10357 लापता मिले। उनकी तलाश के निर्देश दिए गए। 5723 हिस्ट्रीशीटर जेल में हैं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान यह भी पता चला कि कुल 459 हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है, जबकि 579 परदेश चले गए हैं। 1241 के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जिला बदर किए जाने के बावजूद घर पर मिलने वाले गुंडों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सर्वाधिक मेरठ जोन में 23 जिला बदर गुंडे पकड़े गए।

इसके अलावा वाराणसी में जोन में चार, लखनऊ में चार, गोरखपुर में तीन, इलाहाबाद में दो, कानपुर में 15, आगरा में 12 और बरेली जोन में चार जिला बदर गुंडों को गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश में इस समय 2476 गुंडे जिला बदर हैं।