logo-image

फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत की सबसे बड़ी चुनौती: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ

अगले साल भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती है फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन। भारत पहली बार साल 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है।

Updated on: 30 Dec 2016, 09:41 AM

नई दिल्ली:

अगले साल भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती है फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन। भारत पहली बार साल 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने गुरुवार को कहा कि यह उनके लिए सबसे कड़ी परीक्षा साबित होगी।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ एआईएफएफ के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने बताया यह बेहद कड़ी परीक्षा होने वाली है। दत्ता ने साथ ही यह भी कहा कि देश में फुटबाल का स्तर पहले से बेहतर हुआ है।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरू एफसी क्लब ने रचा इतिहास, तो रोनाल्डो के हाथ आया सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब..कुछ ऐसा रहा फुटबॉल के लिए 2016 का साल

दत्ता ने कहा, 'भारतीय फुटबाल के विकास का काम प्रतिभा खोज के लिए जमीनी स्तर से शुरू हुआ। रेफरी तथा प्रशिक्षकों के विकास के लिए वैश्विक स्तर पर काम किया गया है। इसका परिणाम एएफसी के वार्षिक पुरस्कार समारोह में देखने को मिला, जब भारत को एशिया में फुटबाल के क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ते हुए देश का अवार्ड दिया गया।'

उन्होंने कहा, 'संरचनात्मक विकास और सुविधाएं लगातार बढ़ रहीं हैं साथ ही देश की राष्ट्रीय टीम का स्तर भी बेहतर हुआ है। ऐसे में अगर हम अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन की सबसे बड़ी परीक्षा में पास हो जाते हैं तो हमारे प्रशंसकों को हमसे और उम्मीदें होंगी।'

यह भी पढ़ें- तो क्या विराट-अनुष्का की सगाई की खबर है सिर्फ अफवाह?

अंडर-17 विश्व कप अगले साल छह अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इसके मैच कोलकाता, दिल्ली, नवी मुंबई, मुंबई, गुवाहाटी, कोच्चि और गोवा में आयोजित किए जाएंगे।