logo-image

अलेप्पो में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों को भेजने का प्रस्ताव पारित

ये पर्यवेक्षक अलेप्पो से विद्रोहियों, लड़ाकों और नागरिकों के सुरक्षित निकलने की निगरानी करेंगे।

Updated on: 20 Dec 2016, 01:46 PM

नई दिल्ली:

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सोमवार को अलेप्पो में पर्यवेक्षकों को भेजने का प्रस्ताव सबकी सहमति से पारित हो गया। ये पर्यवेक्षक अलेप्पो से विद्रोहियों, लड़ाकों और नागरिकों के सुरक्षित निकलने की निगरानी करेंगे।

प्रस्ताव के अनुसार, पूर्वी अलेप्पो से नागरिकों और लड़ाकों के बाहर निकलने के घटनाक्रम की पर्यवेक्षकों द्वारा तटस्थ रूप से प्रत्यक्ष तौर पर निगरानी की जाएगी।

सुरक्षा परिषद के 15 देश सदस्य हैं। परिषद के सदस्यों ने यह भी मांग की कि सभी दलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र बिना किसी बाधा के मानवीय जरूरत की चीजें पहुंचा सके जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके।

परिषद के सदस्यों ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से इस संबंध में व्यवस्था करने के लिए फौरन उचित कदम उठाने और प्रस्ताव पारित होने के पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।