logo-image

500 और 1000 रूपये की नोटबंदी के फैसले पर सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

केंद्र के 500 और 1000 के नोट को बंद करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चार अलग अलग पीआईएल दाखिल की गई।

Updated on: 15 Nov 2016, 07:56 AM

नई दिल्ली:

केंद्र के 500 और 1000 के नोट को बंद करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चार अलग अलग पीआईएल दाखिल की गई। जिस पर आज यानि कि 15 नवंबर को सुनवाई होनी  है।

नोटबंदी पर याचिकाएं वकील विवेक नारायण मिश्रा, संगम लाल पांडेय, एस मुत्थूकुमार और आदिल अल्वी की ओर से दायर की गई हैं।याचिकाओं में इस फैसले को मनमाना और तर्कहीन बताते हुए निरस्त करने की गुहार की गई है।

चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ इन चारों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगी। वहीं दूसरी तरफ वित्त मंत्रालय ने इस फैसले के खिलाफ कैविएट दायर किया है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान 500 और 1000 के नोट पर बैन लगाने की घोषणा की थी।