logo-image

जयललिता की बीमारी की खबर देख AIADMK के एक कार्यकर्ता की जान गई

जयललिता पिछले करीब ढाई महीने से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था। हालांकि रविवार शाम उन्हें दिला का दौरा पड़ने की खबर आई।

Updated on: 05 Dec 2016, 12:21 PM

highlights

  • जयललिता की बीमारी की खबर से पहुंचा सदमा
  • टीवी पर खबर सुनने के बाद हुई मौत

नई दिल्ली:

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को रविवार शाम हार्ट अटैक आने की खबर के सदमे में एक शख्स की मौत हो गई। यह शख्स कुडालोर जिले के गांधी नगर में AIADMK का
कार्यकर्ता है।

जयललिता पिछले करीब ढाई महीने से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था। हालांकि रविवार शाम उन्हें दिला का दौरा पड़ने की खबर आई।

यह भी पढ़ें: जयललिता खतरे से बाहर, एम्स के डॉक्टरों की टीम चेन्नई रवाना: जेपी नड्डा

इसके बाद अपोलो अस्पताल ने अपने एक ट्वीट के जरिए बताया कि डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुई है। जयललिता को हार्ट अटैक होने की खबर के बाद
अपोलो अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। अस्पताल के बाहर मौजूद पार्टी समर्थकों में चीख पुकार मची है।

समर्थकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने अपोलो अस्पताल को जाने वाली सड़क को अब बंद कर दिया है। वहीं दिल्ली से एम्स के डॉक्टरों की टीम चेन्नई के लिए रवाना हो
गई है।

यह भी पढ़ें: जयललिता का अभिनेत्री से 'अम्मा' बनने तक का सफ़र

इस बीच तमिलनाडु में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। जयललिता 22 सितंबर से ही अस्पताल में भर्ती हैं।