logo-image

राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में छाया कोहरा, देरी से चल रही हैं ये 48 ट्रेनें

पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को कोहरे की वजह से फिर से शेड्यूल किया गया है।

Updated on: 01 Jan 2017, 08:36 AM

नई दिल्ली:

राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में रविवार कोहरा छाया रहा। इस वजह से ट्रेन और फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। पुरानी दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को कोहरे की वजह से फिर से शेड्यूल किया गया है।

वहीं, जीरो विजिबिलिटी की वजह से 48 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। 12 ट्रेनों को रिशेड्यूल और एक ट्रेन को कैंसिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और हरियाणा समेत कई राज्यों में कोहरे के साथ ही ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हर जगह आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन तक घने कोहरे की आशंका जताई है।

ये भी पढ़ें: सर्दी और ज़ुकाम से हैं परेशान, तो घरेलू उपचार आएगा आपके काम 

ये भी पढ़ें: ठंड में गुड़ खाने से बढ़ेगा चेहरे का नूर, इन बीमारियों से भी मिलेगा छुटकारा