logo-image

हाईजैक ड्रामा खत्म, सारे यात्री रिहा, अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर, अपहरणकर्ताओं ने किया सरेंडर

माल्टा के पीएम ने ट्विटर पर लिखा, ''अपहरणकर्ताओं ने आत्मसमर्पण कर दिया, उनकी तलाशी ली गयी और फिर हिरासत में ले लिया गया।''

Updated on: 24 Dec 2016, 07:43 AM

नई दिल्ली:

लीबिआई पैसेंजर प्लेन हाईजैक का संकट खत्म हो गया है। माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्विटर पर लिखा, ''अपहरणकर्ताओं ने आत्मसमर्पण कर दिया, उनकी तलाशी ली गयी और फिर हिरासत में ले लिया गया।''

अपहरणकर्ताओं ने अपहरण करने के बाद विमान को माल्टा के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर उतारा था। पहले सभी यात्रियों को छोड़ने के बाद अब अपहरणकर्ताओं ने भी आत्मसमर्पण कर दिया है।

अपहरणकर्ताओं माल्टा में शरण की मांग की है। हालांकि वहां की सरकार ने इस पर क्या फैसला लिया है अबतक यह साफ नहीं हो सका है। लीबिआआई पसेंजर एयरक्राफ्ट संख्या A320 को हाईजैक कर लिया गया था।

हाईजैकर प्लेन को जबरन माल्टा ले गये। इस प्लेन में 118 यात्री सवार थे। सभी यात्री को सुरक्षित छोड़ दिया गया है। क्रु मेंबर्स को सबसे अंत में छोड़ा गया।