logo-image

मध्य प्रदेश में हो रही थी 2000 रुपये के नकली नोटों की छपाई, पुलिस ने पकड़ा

नोटबंदी के बाद से जहां एक ओर काले धन को सफेद बनाने की कोशिश में कई लोग एजेंसियों के हत्थे चढ़ रहे हैं। वहीं, नकली नोट के भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

Updated on: 18 Dec 2016, 05:10 PM

highlights

  • मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने दो लोगों को 2000 रुपयों के नकली नोटों की छपाई के आरोप में पकड़ा है
  • पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के पास से से पुलिस ने प्रिंटर और स्कैनर भी बरामद किया है

नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस ने दो लोगों को 2000 रुपयों के नकली नोटों की छपाई के आरोप में पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने प्रिंटर और स्कैनर भी बरामद किया है।

नोटबंदी के बाद से जहां एक ओर बड़ी मात्रा में काले धन को सफेद बनाने की कोशिश में कई लोग देश भर से एजेंसियों के हत्थे चढ़ रहे हैं। वहीं नकली नोट के भी कई मामले सामने आ चुके हैं।

पिछले ही महीने कर्नाटक में नकली नोट का मामला सामने आया जब एक शख्स ने सब्जीवाले को 2000 का नकली नोट थमा दिया था।

यह भी पढ़ें: सूरत में 50 हजार रु के नकली नोटों और पाकिस्तानी पासपोर्ट के साथ एक आदमी गिरफ्तार

बहरहाल पुलिस गिरफ्तार हुए दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि दोनों शख्स कितने समय से नकली नोटों की छपाई कर रहे थे और अब तक उन्होंने कितने ऐसे नोट बाजार में उतारे हैं।