logo-image

बिहार के रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर NIA ने 5 संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा

आतंकियों के पास से राजधानी पटना के कई जगहों के नक्शे बरामद हुए हैं

Updated on: 12 Oct 2016, 11:16 AM

पटना:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि की एनआईए ने बिहार में बड़े आतंकी वारदात को अंजाम देने से पहले ही रक्सौल में भारत-नेपाल सीमा पर पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से राजधानी पटना के कई जगहों के नक्शे बरामद हुए हैं और एनआईए और खुफिया एजेंसियों की टीम संदिग्ध आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि साल 2013 में पीएम मोदी के चुनाव प्रचार के दौरान ही पटना के गांधी मैदान में कई धमाके हुए थे। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के सगरना यासीन भटकल को भी बिहार के पूर्वी चंपारण में रक्सौल से ही गिरफ्तार किया गया था।