logo-image

'दंगल' की 'गीता' का कमाल, कश्मीर बोर्ड परीक्षा में हासिल किए 92 फीसदी अंक

ज़ायरा वसीम परिक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ फिल्म 'दंगल' की शूटिंग भी कर रही थीं।

Updated on: 15 Jan 2017, 10:02 AM

नई दिल्ली:

एक तरफ 'दंगल' कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ 'गीता' का युवा किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है। दरअसल, ज़ायरा ने जम्मू-कश्मीर बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 92 फीसदी अंक हासिल किया है।

कश्मीर घाटी में लंबे समय से चल रही हिंसा के बीच ज़ायरा को यह उपलब्धि हासिल होते देख यहां की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी खुद को रोक नहीं सकीं। वो ज़ायरा से मिलीं और उसे शाबाशी दी।

ये भी पढ़ें: विदेशों में भी 'दंगल' ने बजाया अपना डंका, आमिर ने अब 'दिलवाले' शाहरुख को पीछे छोड़ा

ज़ायरा श्रीनगर के पुराने शहर में रहती हैं। वे परिक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ फिल्म 'दंगल' की शूटिंग भी कर रही थीं। ज़ायरा की इस उपलब्धि से उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई है।

गौरतलब है कि आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में लगातार हो रही हिंसा के कारण परिक्षाओं का आयोजन मुश्किल हो रहा था। हालांकि, जब परीक्षा हुई तो इसमें 99 फीसदी बच्चे शामिल हुए। इसमें 84.61 फीसदी लड़के और 81.45 फीसदी लड़कियां पास हुईं।

ये भी पढ़ें: साल की सबसे बड़ी रिलीज़ बनी 'दंगल', आमिर खान ने अपनी ही फिल्म का तीन हफ्ते में तोड़ा रिकॉर्ड