logo-image

बाइक के शौकीनों के लिए 2017 में आएंगे ये शानदार बाइक्स जिस पर बैठ कर आप करेंगे हवा से बातें

बाइक के शोकिन लोगों के लिए 2017 बहुत सारी खुशियां लेकर आएगी। अगले साल अलग-अलग कंपनियों के कई बाइक लॉन्च होने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे की आपको 2017 में कौन-कौन सी नई बाइक का विकल्प मिलेगा।

Updated on: 31 Dec 2016, 07:00 PM

नई दिल्ली:

बाइक के शोकिन लोगों के लिए 2017 बहुत सारी खुशियां लेकर आएगी। अगले साल अलग-अलग कंपनियों के कई बाइक लॉन्च होने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे की आपको 2017 में कौन-कौन सी नई बाइक का विकल्प मिलेगा।

पल्सर 200एनएस

पल्सर 200एनएस अगले साल आने वाला है। सिंगल चैनल एबीएस, नए कलर ऑप्शंस, ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स के साथ 200 एनएस बाजार में धूम मचाने आ रही है। इसकी लॉन्चिंग जनवरी के आस-पास हो सकती है।

यामाहा फेजर 250

यामाहा बाइक के शौकिनों के लिए 2017 खास साल रहने वाला है। आने वाले साल में कई नए बाइक बाजार में आने वाला है। आइए आपको बताते हैं अगले साल कौन-कौन सी बाइक लॉन्च होने वाली है।

फेजर 250

फेजर 250 शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस वाली फेजर अगले साल से आपको मिलेगी। 249 सीसी सिंगल सिलिंडर से पावर्ड यह बाइक रफ्तार 2017 में बाजार में आएगी। लुक्स के दीवानों को खासा यह बाइक आकर्षित करेगी।

हीरो एक्सट्रीम 200एस

हीरो एक्सट्रीम 200एस की पहली झलक 2016 ऑटो शो में देखने को मिली थी। डुअल डिस्क ब्रेक्स के साथ एबीएस होने की भी उम्मीद की जा रही है। इसी के साथ ही एलईडी पायलट, टेल लैंप्स जैसे फीचर्स भी इसमें रहने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6

इलेक्ट्रिक बाइक टॉर्क टी6 का भी अगले साल मार्केट में आ जाएगा। यह बाइक किसी भी 200 सीसी पावर वाली पेट्रोल बाइक के बराबर क्षमता रखती है। यह बाइक एक बार चार्ज होने के बाद 100 किमी तक का सफर तय कर सकती है।

यामाहा आर15 बाइक 

शानदार लुक और दमदार पर्फॉर्मेंस वाली इस स्पोर्टबाइक को अपग्रेड किया गया है। हालांकि, एबीएस इसमें ऑप्शनल रहेगा। अपग्रेड बाइक अगले साल आएगी।