logo-image

मुनाफा वसूली के कारण 250 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 8200 के नीचे फिसला

2001 के बाद से पहली बार ओपेक और गैर ओपेक देशों के बीच कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले और मुनाफा वसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार करीब 250 अंक तक टूट गया।

Updated on: 12 Dec 2016, 06:34 PM

highlights

  • मुनाफा वसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार करीब 250 अंक तक टूट गया
  • सोमवार को सेंसेक्स 231.94 अंक टूटकर 26,515.24 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8200 के स्तर से नीचे फिसल गया

New Delhi:

2001 के बाद से पहली बार ओपेक और गैर ओपेक देशों के बीच कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती के फैसले और मुनाफा वसूली की वजह से भारतीय शेयर बाजार करीब 250 अंक तक टूट गया।

सोमवार को सेंसेक्स 231.94 अंक टूटकर 26,515.24 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8200 के स्तर से नीचे फिसल गया। निफ्टी 90.95 अंक टूटकर 8170.80 पर बंद हुआ। निफ्टी में 45 शेयर लाल निशान में जबकि 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए।

वहीं सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2-3.5 फीसदी की गिरावट आई। ऑटो और बैंकिंग शेयरों में हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स दबाव में दिखा। 

बीएसई बैंकिंग इंडेक्स में जहां 350 से अधिक अंकों की गिरावट आई वहीं ऑटो इंडेक्स भी 350 से अधिक अंक टूटकर बंद हुआ। ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स, अमारराजा बैटरी, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और हीरो मोटो कॉर्प शामिल रहें।

बाजार की नजर आने वाले हफ्ते के दौरान होने वाली बड़ी घोषणाओं पर होगी। अगले हफ्ते व्यापार घाटा, खुदरा महंगाई और थोक महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं और इस वजह से निवेशकों ने सतर्क रुख अपना रखा है। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर फेडरल रिजर्व के भी आंकड़े आने हैं।

शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 200.52 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी जबकि घरेलू निवेशकों ने 289.57 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की थी।