logo-image

उत्तराखंड चुनाव 2017: जानिए ऋषिकेश में अहम चुनावी मुद्दे क्या हैं

इस साल उत्तराखंड के ऋषिकेश में शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे कई अहम मुद्दे है। आइए एक-एक कर के चर्चा करते हैं कि आखिर उत्तराखंड के ऋषिकेश में क्या होंगे महत्वपुर्ण चुनावी मुद्दे

Updated on: 21 Jan 2017, 01:46 PM

नई दिल्ली:

इस साल उत्तराखंड के ऋषिकेश में शिक्षा,स्वास्थ्य जैसे कई अहम मुद्दे है। आइए एक-एक कर के चर्चा करते हैं कि आखिर उत्तराखंड के ऋषिकेश में क्या होंगे महत्वपुर्ण चुनावी मुद्दे

इलाज के लिए 1 ही जिला अस्पताल है मौजूद

ऋषिकेश में एक ही जिला अस्पताल है।आस-पास के तीन जिलों के मरीजों के लिए भी यही अस्पताल है। किसी भी आपदा के वक्त इसी अस्पताल को बेस हॉस्पिटल भी बनाया जाता है। लेकिन इस इस हॉस्पीटल में पचास फीसदी डॉक्टर नियुक्त ही नहीं किए गए हैं।

बड़ा चुनावी मुद्दा है उच्च शिक्षा

हरिद्वार से पहले एक मात्र पोस्टग्रेजुएट कॉलिज पंडित एल. एम शर्मा डिग्री कॉलिज है। यहां दो और डिग्री कॉलिज खोलने की मांग लंबें अर्से से चल रही है मगर अब तक नहीं खोली गई। इस एकमात्र पोस्टग्रेजुएट कॉलिज में एडमिशन न मिलने की वजह से लोग प्राईवेट स्कूलों में जाने के लिए मजबूर होते है जो काफी मंहगा पड़ता है।

ट्रैफिक एक बड़ा मुद्दा

चारधाम यात्रा के वक्त शहर पूरी तरह ट्रैफिक के चंगुल में रहता है। सीजन न होने पर भी बाजारों में आपको जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है। इसका कारण है कही भी पार्किंग न होना।