logo-image

बैन लगने के बाद यूपी में जलाए गए 500-1000 रुपये के नोट, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि यूपी के बरेली में बुधवार को पांच सौ और एक हजार के जले नोट मिले।

Updated on: 10 Nov 2016, 08:02 AM

नई दिल्ली:

देश में पुराने 500 और एक हजार का नोट बैन होने के बाद यूपी के बरेली में इन नोटों को जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि यूपी के बरेली में बुधवार को पांच सौ और एक हजार के जले नोट मिले।

कथित तौर पर एक कंपनी के कर्मचारी बोरियों में नोट भरकर लाया और इन नोटों को परसा खेड़ा रोड सीबीगंज में जलाया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि देखने से तो ऐसा लगता है कि पहले इसे फाड़ा गया, नष्ट करने की कोशिश की गई और फिर आग लगा दिया गया।

घटनास्थल से नोटों के बचे हुए टुकड़ों को इकट्ठा कर लिया है और इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को दे दी गई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।